IRG संस्था द्वारा Glenmark Foundation के सहयोग से स्कूल इंटरवेंशन सत्र

आज IRG संस्था ने Glenmark Foundation के सहयोग से बद्दी ब्लॉक के तीन राजकीय प्राथमिक विद्यालयों — बिलांवाली, भटोली कलां, और वार्ड नं. 1 में स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किए।

इन सत्रों का मुख्य विषय “डायरिया से बचाव और गर्मियों में स्वच्छता की महत्ता” रहा।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्वेता शर्मा और सहयोगी नितीश सैनी ने बच्चों को डायरिया के कारण, लक्षण, और बचाव के सरल उपायों के बारे में जानकारी दी। बच्चों को हाथ धोने की सही विधि, स्वच्छ जल पीने और खाने से पहले हाथ धोने की आदत के बारे में भी बताया गया।

गर्मी के मौसम की शुरुआत को देखते हुए यह सत्र बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा और रोगों से बचाव के लिए बेहद उपयोगी रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published.